अखिल व्यापारी सम्मेलन में एकजुट हुए व्यापारी बोले किसी भी सूरत में नहीं सहेंगे उत्पीड़न
संपादक – शंकर फुलारा
हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में जिले भर से सैकड़ों व्यापारियों ने शिरकत की।
इस दौरान व्यापारियों के सामने आ रही दिक्कत को लेकर सम्मेलन में व्यापक चर्चा की गई।
भविष्य में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न होने पर उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जीएसटी सहित अन्य गंभीर मसलों पर व्यापारियों को अब एकजुट होना होगा।
जिससे उन्हें व्यापार करने में आ रही तकनीकी दिक्कतों से दो चार न होना पड़े।
वहीं कहा कि शासन-प्रशासन के सामने प्रत्येक समस्याओं को रखना होगा। जिससे छोटे-मझोले व्यापारियों का उत्पीड़न न हो और वे आसानी से अपनी जीविका निर्वहन कर सकें।
इस मौके पर तमाम समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुए और बिंदुवार करते हुए शासन को इनसे अवगत कराने के साथ इन पर तुरंत कार्रवाई की मांग रखी गई।