ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल नगर पालिका से यूकेडी प्रत्याशी लीला बोरा को स्कूटी चालक ने टक्कर मारी , यूकेडी प्रत्यायाशी गंभीर रूप से घायल

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में नाबालिग युवक ने नगर पालिका की अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा को स्कूटी से मारी टक्कर। यूकेडी प्रत्याशी मल्लीताल क्षेत्र से प्रचार कर पैदल लौट रही, जब ये हादसा हुआ। 

     नैनीताल के तल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास यूकेडी से अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा को नाबालिग युवक ने स्कूटी से टक्कर मार दी।

स्कूटी की तेज गति होने के कारण टक्कर काफी तेज हुई जिससे लीला सड़क पर ही गिर गई और चोटिल हो गई।

दुर्घटना के बाद वहाँ मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और टोल से वाहन के माध्यम से उन्हें बी ,ड़ी पांडेय अस्पताल भेजा।

जैसेेे  ही कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल को  दुर्घटना की सूचना मिली तो तुरंत अपने कार्यकर्ताओं के साथ बी,डी पांडे हॉस्पिटल लीला बोरा को देखने पहुंची। 

    वहीं लीला बोरा ने बताया कि वो स्मैक के खिलाफ आवाज उठाते आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मैक माफिया ने ही उन्हें चोट पहुँचाई है और ये घटना सोची समझी साजिश है।

   वही चिकित्सक ने बताया कि मरीज को हल्की चोट आई है उनका एक्सरे लिया है और लीला को शरीर मे काफी दर्द भी है।

एक्सरे समय आया है और कल हड्डी के डॉक्टर से परामर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल: दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों में विशेषज्ञ स्टॉफ की तैनाती की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की
error: Content is protected !!