खबर शेयर करे -

भीमताल में मॉक ड्रिल के तहत आपदा से हुए नुकसान और भूकंप को लेकर विकास भवन में मॉक ड्रिल का  किया गया परीक्षण

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। भीमताल में आज मॉक ड्रिल के तहत आपदा से हुए नुकसान व भूकंप को लेकर भीमताल विकास भवन में मॉक ड्रिल एक्सरसाइज की गई।

इस क्रम में जनपद पिथौरागढ़ से 15 किलोमीटर पूर्व दिशा में 6.5 रिएक्टर स्केल की तीव्रता के भूकंप की घटना को एपी सेंटर मानते हुए।

जनपद नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में भूकंप से हुए भवनों एवम लोगों को हुई क्षतियो की सूचना प्राप्त करने के समस्त आई0आर0एस0 अधिकारी व टीमें तथा राहत बचाव उपकरणों के साथ तत्काल विकास भवन, के आपदा राहत केंद्र मैं भूकंप से हुए लोगों को नुकसान व स्वास्थ्य राहत समृद्धि सहित लोगों को सुविधा मुहावाया कराई गई।

इस मौके पर एनडीआरफ एसडीआरएफ आइटीबीपी सहित जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व अन्य संस्थाओं से जुड़े लोगों ने इस मॉक ड्रिल में प्रतिभा किया।

इस मौके पर घटना का स्थल स्कूल वह ब्लॉक बनाया गया जहां पर लोगों को वहां से आपातकालीन आपदा स्थल पर पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें  दुःखद : वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त 3 की मौत एक घायल