ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उच्च न्यायालय के बार सभागार में पहुंचे उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। हाईकोर्ट बार सभागार पहुचे उत्तर प्रदेश के राज्य सभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया।

हाई कोर्ट बार सभागार में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा चुनाव आयोग द्वारा लंबे समय से एक देश एक चुनाव की मांग को देखते हुए भारत सरकार इसे एक ही समय पर कराने के लिए कवायद कर रही है।

इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 2 सितंबर 2023 को 8 सदस्यीय एक कमेटी बनाई गई जिसने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।

वहीं अब इस बिल को लेकर भाजपा ने आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों से सुझाव लिए जा रहे है ताकि उनके सुझावों पर अमल किया जा सके।

उन्होंने कहा अगर सभी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिलता है तो फिर इसके पास होने के बाद एक समय पर चुनाव कराए जाएंगे।

इससे अलग-अलग चरणों में होने वाले चुनाव पर खर्च होने वाले पैसों की बचत होगी। साथ ही मैनपॉवर का भी सही इस्तेमाल हो सकेगा।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : होली पर अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित तीन की मौत
error: Content is protected !!