नैनीताल हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय मार्ग के समीप के नैना गांव के पास वाहन खाई मे गिरी एक युवक की मौत हुई
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। हल्द्वानी मार्ग में नैना गांव के पास वाहन खाई में गिरा। पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरिफ ने देर रात चले रेस्कयू अभियान में 4 घायलों को खाई से निकाल बीड़ी पांडेय अस्पताल भेजा। हादसे में 26 वर्षीय मौजूम खान की मौत हो गई है।
नैनीताल जिले के ज्योलिकोट चौकी में 12:20 बजे एक वाहन नैना गांव से आगे गहरी खाई में गिरे होने की सूचना प्रापत हुई।
सूचना पर तत्काल थाना तल्लीताल व चौकी ज्योलीकोट से पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्कयू कार्य मे जुट गई। जिसके बाद फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल में पहुँची और मदद में जुट गई।
तीन घंटे चले रेस्कयू अभियान में टीम ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से 4 घायलों को बाहर निकाल 108 की मदद से बी0डी0 पाण्डेय हॉस्पिटल मल्लीताल पहुंचाया। वहीं हादसे में 26 वर्षीय मौजूम खान को डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
वाहन संख्या UP25 DD 4750 (वैगन आर) गाड़ी में चार लोग सवार थे। चारों व्यक्ति बरेली से नैनीताल घूमने जा रहे थे।