खबर शेयर करे -

नैनीताल में तल्लीताल धोबी घाट एक मकान के बरांडे में तेंदुए और कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। तल्लीताल स्थित धोबी घाट एक मकान के वरांडे में गुलदार घुस गया। जहाँ गुलदार और कुत्तों की लड़ाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

नैनीताल के धोबी घाट स्थित एक मकान में देर रात गुलदार ने कुत्तो पर हमला कर दिया। वीडियो में रात 12:00 बजे एक वयस्क गुलदार सीढ़ियों से होता हुआ घर के वरांडे तक पहुँच गया।

कुछ देर में गुलदार ने कुत्ते पर हमला कर दिया, उसी दौरान घर में मौजूद अन्य कुत्तो ने भी गुलदार पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें  पहाड़ में हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत चार घायल

पहले गुलदार दरवाजे से बाहर भागा, और अचानक दोबारा वापस कुत्तो पर हमला बोल दिया।

कुत्तो की तेज आवाज सुनते ही मकान मालिक भी बाहर आ गए। जिसके बाद गुलदार कुत्तो को छोड़ वहां से भाग निकला।