रानीखेत। उत्तराखंड हरेला पर्व पखवाड़े पर के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ मानिला देवी(कमराड)परिसर में धूमधाम से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा से हुई तथा मुख्य अतिथि मोहन सिंह जी का स्वागत श्री बहादुर सिंह रावत सरपंच (वनपंचायत कमराड) द्वारा फलदार वृक्ष देकर किया गया।
बृक्षारोपण मानिला देवी मंदिर परिसर से शुरू किया गया। जिसमें देवदार,तेजपत्ता काफल,अनार और अशोक आदि के पेड़ लगाये गये। सरपंच श्री बहादुर सिंह रावत जी ने बताया की वह वन पंचायत कमराड क्षेत्र में अभी तक 2200 से अधिक पेड़ लगवा चुके हैं।
उन्होंने वृक्षारोपण के विशेषताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी क्षेत्र वासियों से वृक्षारोपण करने का आह्वान किया तथा वृक्षों की देखभाल को अति आवश्यक बताया।
आयोजन में क्षेत्र की महिलाओं की आदुतीय भूमिका की सराहना करते हुए धन्यवाद किया जिसमें भूमि संरक्षण वन प्रभाग रानीखेत चौखुट्टियां से वन दरोगा इन्दर सिंह भंडारी, कमला रावत ग्राम प्रधान कमराड, राजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, राम सिंह, हीरा सिंह, धन सिंह तथा क्षेत्रीय महिलाए मौजूद रही।
में यह कायर्क्रम महंत श्री दत्ता गिरी महाराज जी की अध्यक्षता मे सम्पन हुआ उन्होंने सभी पर्यावरण प्रेमियों का धन्यवाद किया।