ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल (संपूर्ण भारत) के प्रदेश कार्यालय में प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में सुबह हुए भगदड़ कांड में घायल श्रद्धालुओं और सम्भावित मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल एवं समस्त पदाधिकारियों ने कहा कि अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल (संपूर्ण भारत) की टीम घायल श्रद्धालुओं के साथ है और उनकी हर सम्भव मदद करने के लिए तत्पर है तथा सब ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी (मुख्यालय, प्रयागराज) से भी घायल श्रद्धालुओं को हर सम्भव मदद करने का अनुरोध किया।
वहीँ संवेदना प्रकट करने में प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल, प्रदेश महासचिव डिम्पल पांडे, प्रदेश सह-प्रभारी अतुल गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री ख़ुशहाल बिष्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी लव बक्शी, ज़िला अध्यक्ष विशाल वर्मा, महानगर अध्यक्ष परमिंदर नागपाल आदि गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : अचानक कोतवाली मैस में पहुंचे एसएसपी डॉ०मंजुनाथ टी०सी०, भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के दिए निर्देश
error: Content is protected !!