अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि आगामी नागर निकाय निर्वाचन -2024 के सफल सम्पादनार्थ मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण एवं मतगणना कार्मिकों के प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में आयोजित स्था0नि0) किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 17 जनवरी, 2025 को 350 मतदान कार्मिकों का द्वितीय सैद्वान्तिक प्रशिक्षण प्रातः 10ः30 बजे से 01ः30 बजे तक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक दिया जायेगा।
दिनॉंक 18 जनवरी, 2025 को 320 मतगणना कार्मिकों का प्रथम सैद्वान्तिक प्रशिक्षण प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक दिया जायेगा।
दिनॉंक 21 जनवरी, 2024 को 320 मतगणना कार्मिकों का द्वितीय सैद्वान्तिक प्रशिक्षण प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक दिया जायेगा।
उन्होंने सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कार्मिकों एवं मतगणना कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था, उपस्थिति, खान-पान, पेयजल तथा प्रशिक्षण स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पोस्टल बैलट, मतपेटी, टैन्ट, बैरीकेडिंग आदि से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।
