ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। सेना दिवस 2025 के अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी को जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) सेंट्रल कमांड प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया गया। श्री जोशी ने अपने नेतृत्व में शैक्षिक संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन के साथ तैयार करने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

सेंट्रल कमांड द्वारा यह प्रशस्ति विशेष रूप से उन व्यक्तियों को दी जाती है, जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर सेना और समाज के प्रति योगदान देते हैं।

प्रधानाचार्य कमलेश जोशी के इस सम्मान से न केवल विद्यालय, बल्कि रानीखेत क्षेत्र में भी गर्व का माहौल है।

विद्यालय परिवार ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके प्रेरणादायक नेतृत्व की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें :  नाबालिगों के वाहन चलाने पर एसएसपी प्रहलाद मीणा सख्त,अभिभावक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

You missed

error: Content is protected !!