ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

  चिलियानौला नगर पालिका मे निकाय चुनाव मे अध्यक्ष पद सहित वार्ड सभासद के चुनाव प्रचार को पहुंचे सासंद व केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। जहा निकाय चुनाव में मतदान की तारीख ज्यो ज्यो नजदीक आते ही प्रचार की गति तेज हो गई है। इसी क्रम मे केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के नेतृत्व मे आज चिलियानौला नगरपालिका में बीजेपी ने जनसंपर्क जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की।

बता दे कि बीजेपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी और वार्ड सभासद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार हेतु चिलियानौला पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के बीच फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

वही घोड़ीखाल से जन संपर्क जुलूस बाजार के विभिन्न गली- मुहल्लों से होकर बीजेपी चुनाव कार्यालय पहुंचा। जहा पर सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी राज्य भर में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करेगी।

उन्होने कहा कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार का लाभ राज्य को विकास के रुप में मिला है जो अब निकायों में जीत के बाद नगरों के भरपूर विकास की तस्वीर के रूप में सामने आएगा।

उन्होंने अध्यक्ष पद प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी सहित वार्ड सभासद के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि चिलियानौला मेरा नैनिहाल का क्षेत्र भी है और चिलियानौला नगर पंचायत के चुनाव में हमारे बहुत ही ऊर्जावान मदन कुवार्बी हमारे प्रयाक्षी है।

प्रमोद नैनवाल जो रानीखेत क्षेत्र के विधायक हैं, उनके नेतृत्व में हम इस चुनाव को ऐतिहासिक बहुमत से जीत रहे हैं। क्योंकि जिस प्रकार से नरेंद्र भाई मोदी जी ने घर घर तक योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का काम किया है, लोगों को घर दिया है।

लोगों को पानी की योजना उनके घर तक दी है, और शौचालय, गैस के कनेक्शन, राशन तक की व्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी जी के माध्यम से होती है उन्होने कहा कि कोई अगर बीमार हो गया तो 5 लाख रुपए तक का इलाज करते हैं। इसलिए डेवलपमेंट हर काम, गांव गांव तक सड़कें पहुंचना, बॉर्डर तक सड़कें पहुंचना, अच्छी कनेक्टिंग होना, ये सब का ध्यान रखते हुए दुनियां में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प मोदी जी ने लिया है।

वही पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में घर घर तक के कामों को, प्रधानमंत्री जी के मिशन को पहुंचा रहे हैं। वही हमारे विधायक जी और मदन कुवार्बी के माध्यम से, क्योंकि दूसरी पार्टी का कोई वर्चस्व नहीं हैं।

कांग्रेस का न सरकार में कोई है, न सत्ता में कोई है, और उनके पास ऐसा कोई आधार भी नहीं है, जिससे वो यह की समस्याओं का समाधान करें। इसलिए ये जो संकल्प पत्र आज इन लोगों ने जारी किया है, इस संकल्प पत्र में जो भी योजनाएं हैं, इस संकल्प पत्र के अंदर जो भी योजनाएं हैं, मैं और विधायक जी जो केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से पूरा करने का हम आश्वासन देते हैं।

इस संकल्प पत्र जो मदन भाई के नेतृत्व में चिलियानौला की एक एक समस्या को इंगित किया है, इन सभी समस्याओं का समाधान चुनाव होने के बाद अपने डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन में बदलकर हम पूरा करेंगे।

इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष दीप भगत, जिला महामंत्री विनोद भट्ट, ध्यान सिंह नेगी, नीरज तिवाड़ी, कैलाश उप्रेती, दर्शन बिष्ट, रामेश्वर गोयल, नगर महामंत्री उमेश पंत, निर्मला आर्या, तनुजा शाह, सुनीता डाबर, मीना वर्मा, राम सिंह रावत, दीप चंद्राकर सहित नगर के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नेशनल गेम्स के समापन को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने की बैठक 

You missed

error: Content is protected !!