उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जहां सरकार के कामकाज को जनता के बीच रखा जा रहा है। उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए धामी सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश ने ऐतिहासिक बदलाव देखे हैं।
यह सरकार जनहित में काम करने वाली सबसे बेहतरीन सरकार साबित हुई है। अनिल कपूर डब्बू ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। न उनके पास कोई विजन है, न संगठन।
वे सिर्फ अफवाहें फैलाने में लगे हैं, लेकिन जनता सच्चाई जानती है और विकास कार्यों को देख रही है।” प्रदेश में सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच सकारात्मक माहौल दिखाई दे रहा है।
हर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों के जरिए सरकार अपनी नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रही है।
