कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के बी0 कॉम0 के छात्र–छात्राओं के लिए
“डॉo एलo आरo भट्ट स्मृति पुरस्कार” की घोषणा
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के डी एस बी परिसर के वाणिज्य विभाग के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में एलारा कैपिटल्स लंदन के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज भट्ट ने दिनांक 007/01/2025 को डी एस बी परिसर नैनीताल का दौरा किया।
वाणिज्य विभाग में प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों से बातचीत की। उन्होंने इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अतुल जोशी से कहा कि यदि कोई छात्र छात्रा चार्टड अकाउंटेंट बनना चाहता हो तो ऐसे छात्रों की सूची उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
जिससे वे उन सभी को मार्गदर्शन एवं वित्तीय सहयोग इत्यादि प्रदान कर सके। उन्होंने अपने कालेज के अनुभवों को साझा करते हुए।
यह घोषण की कि वर्तमान शिक्षा सत्र से प्रत्येक वर्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय के बीoकॉम0 टॉपर को उनकी तरफ से डॉ एल आर भट्ट स्मृति पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
जिसके अंतर्गत 50000 रुपए की धनराशि प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्रत्येक वर्ष इतिहास विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को भी डॉ एल आर भट्ट स्मृति पुरस्कार के रूप में 10000 रुपए की धनराशि प्रदान की जायेगी।
वाणिज्य एवं इतिहास के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए श्री राज भट्ट द्वारा प्रदान किए जाने वाले इन पुरस्कारों के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डी एस रावत ने भी उनका आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की तथा उन्हें साधुवाद दिया।
वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो अतुल जोशी ने श्री राज भट्ट को उनके सहयोग एवं प्रेरणास्पद व्यक्तित्व के लिया धन्यवाद अभिव्यक्त किया तथा कहा कि छात्र छात्राओं को राज भट्ट से प्रेरणा लेनी चाहिए और चार्टड अकाउंटेंसी को अपने करियर के रूप में चुनना चाहिए, जिसके लिए वे श्री राज भट्ट के अनुभवों से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रो सावित्री कैड़ा, डॉ आरती पंत, डॉ विजय कुमार, डॉ ममता जोशी, डॉ विनोद जोशी, डॉ निधी वर्मा, डॉ हिमानी जलाल, डॉ पूजा जोशी, डॉ तेज़ प्रकाश, डॉ अंकिता आर्य, डॉ गौतम रावत, शडॉ रितिशा शर्मा, श्री जलाल, श्री घनश्याम पालीवाल, श्री हिमांशु बिष्ट, श्री बिशन इत्यादि उपस्थित थे।
प्रो. अतुल जोशी
संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष-वाणिज्य
कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल