ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार जिले में साइबर अवेयरनेस के विषय पर संचालित तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत माननीय जिला न्यायाधीश  अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल  सुबीर कुमार जी के नेतृत्व में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल  बीनू गुलयानी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया गया।

रैली को जिला न्यायाधीश द्वारा हरि झंडी दिखा कर न्यायालय परिसर से रवाना किया गया।

जिला न्यायाधीश  द्वारा बताया गया कि माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय/माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में,साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता के विषय पर यह तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसके तहत विभिन्न संस्थानों, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।अभियान के समापन पर आज यह विशेष रैली का आयोजन किया गया है,जिसमें न्यायपालिका,जिला प्रशासन,पुलिसविभाग,अधिवक्तागण,प्रॉसिक्यूशन, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र, बी डी पांडेय के छात्र, अधिकार मित्र,द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सभी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ते साइबर अपराध से बचने का संदेश आम जनमानस को देने का प्रयास किया है।आज के आधुनिक युग में जब टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ गया है तो ऐसे में,साइबर अपराध के विषय में जागरूक होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उपरोक्त रैली में माननीय जिला न्यायाधीश महोदय श्री सुबीर कुमार जी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नेहा कुशवाहा,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल  बीनू गुलयानी,सिविल जज जूनियर डिविजन  तनुजा, ए डी एम श्री शिवचरण द्विवेदी,एस पी क्राइम  जगदीश चंद्रा, सी ओ ऑपरेशन श्री सुमित पाण्डे, डी जी सी क्रिमिनल श्री सुशील कुमार,चीफ एल ए डी सी श सोहन तिवारी, डिप्टी एल ए डी सी  हेमा शर्मा , सहायक एल ए डी सी श्रीमती प्रीता भट्ट, अधिकार मित्र श्रीमती उमा भंडारी,अंबिका , डी एल एस ए कार्यालय टीम ,अन्य पुलिस अधिकारी ,उपस्थित रहे।

रैली तल्लीताल जिला न्यायालय से मल्लीताल फ्लैट्स तक चला कर नारे एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : राष्ट्रीय खेल ताईकांडों के कोच बदलने से नाराज खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन
error: Content is protected !!