ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल कॉलेज में छात्र छात्राओं, आमजन मानस, टैक्सी चालकों, स्थानीय जनता को जागरुक किए जाने के निर्देश पर  शिवराज सिंह यातायात निरीक्षक के नेतृत्व पर यातायात पुलिस हल्द्वानी द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जी.जी.आई.सी. हल्द्वानी एवं भोटिया पड़ाव हल्द्वानी में टैक्सी यूनियन के समस्त वाहन चालकों और ओके होटल चौराहा पर समस्त ऑटो चालकों* के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

     इस अभियान में छात्र- छात्राओं, टैक्सी, ऑटो चालकों व स्थानीय जनता को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों के पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

        विशेष रूप से, सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपाय, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, खतरनाक तरीके से या जिकजैक तरीके से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, दोपहिया वाहन में दो सवारी से अधिक न बैठाने, और नशे का सेवन न करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 

 इसके अलावा, गुड सेमेरिटन, डीजी लॉकर एप्प का उपयोग और नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर एम.वी. एक्ट के तहत जुर्माना के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया गया।

      इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना है, ताकि सड़क पर सुरक्षा बनी रहे और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। 

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल :11 फ़रवरी 2025

You missed

error: Content is protected !!