ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। भाजपा ने नगर निगम में हैट्रिक लगायी है, भाजपा के गजराज़ बिष्ट ने अपने प्रतिद्वन्दी ललित जोशी को 3894 मतों से पराजित किया।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा : महाविद्यालय रानीखेत में एशियाई विकास बैंक - बोसटन कंसलटिंग ग्रुप द्वारा किया गया निरीक्षण  

भाजपा के गजराज़ बिष्ट को 71962 वोट मिले जबकि कांग्रेस के ललित जोशी को 68068 वोट मिले, जीत के बाद गजराज ने कहा की ये सत्य की जीत है।

हिन्दूत्व और श्री राम की जीत है, उन्होंने अपनी जीत को आम जनता की जीत बताते हुए कहा की वे अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करेंगे, तो वहीं गजराज के समर्थनों में काफी उत्साह देखने को मिला।

error: Content is protected !!