उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के पास बड़े हादसे की खबर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार की सुबह-सुबह केदारनाथ धाम रूट पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में 7 लोग सवार थे।
इस हादसे में सभी 7 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हो रही है।
उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) ने जानकारी दी कि 15 जून की सुबह 5:20 पर हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है।
UCADA ने बताया कि हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन का था और केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के बीच क्रैश हुआ है।
हेलिकॉप्टर में पायलट समते 7 लोग सवार थे, इनमें एक बच्चा भी शामिल था. ये यात्री उत्तराखंड, यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात के बताए जा रहे हैं।

