हल्द्वानी। वरिष्ठ भाजपा नेता और शुभ मंगलम सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक कौस्तुभानंद जोशी द्वारा सामाजिक सौहार्द और समरसता के लिए आम खास जन मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के संयोजक कौस्तुभानंद जोशी ने बताया कि 25 जुलाई को हल्द्वानी के मधुबन बैंकट हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस जन्म मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
जिसमें विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का जन मिलन आयोजित होगा, साथ ही वृक्षारोपण भी किया जाएगा।