भीमताल। सार्वजनिक मार्ग का डेढ़ दशक बाद भी निर्माण न होने पर गंगा विहार कालोनी वार्ड 1 वालों ने पत्र भेजकर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी से लगाई मार्ग बनाने की गुहार
वार्ड वासियों की मुख्य परेशानी को देखते हुए सूचना अधिकार अधिनियम के तहत आईटीआई कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने नगर पालिका प्रभारी अधिकारी से इतने सालों बाद भी रास्ता न बनाने का कारण पूछा साथ ही इस मार्ग के निर्माण की शुरुआत कब होगी कब गंगा विहार के लोगों की इस परेशानी का निराकरण होगा की अपील की भीमताल मामला नगर पालिका क्षेत्र वार्ड 1 के अंतर्गत गंगा विहार कालोनी का है।
यहाँ के लोग पिछले कई सालों से अपने सार्वजनिक मार्ग की जर्जर हालत को ठीक कराने, सीसी टाइल्स निर्माण कराने की मांग करते आ रहे हैं।
स्थानीय करीब 2 दर्जन परिवारों को जोड़े इस रास्ते की परेशानी से रोज परेशान रहते हैं, रास्ता उबड़-खाबड़ होने बच्चों, महिलाओं, वृद्धों को गिरने, चोट खाने का खतरा बना रहता है, ऊपर सड़क से आने वाला बरसाती पानी दिनों-दिन रास्ते की बड़ी दुर्दशा खराब कर है।
वार्ड वासियों ने अपनी परेशानी से नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी को हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपकर मार्ग बनवाने की माँग रखी जिस पर बृजवासी ने सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत इतने साल बीतने बाद भी समस्या से जुझ रहे वार्ड वासियों के सार्वजनिक मार्ग के निर्माण न होने का कारण नगर पालिका प्रभारी प्रमोद कुमार से पूछा साथ ही मार्ग के निर्माण कार्यवाही की शुरुआत विभाग कब करेगा आदि प्रश्न लगाए।
अब देखना है विभाग सार्वजनिक मार्ग निर्माण कार्यवाही पर कब तक अपील पर सुनवाई कर शुरुआत करेगा।