खबर शेयर करे -

उत्तराखंड  कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रेस वार्ता कर भाजपा विधायक पर लगाए गंभीर आरोप 

रिपोर्ट – नरेश सिंह बिष्ट 

 हल्द्वानी।  दीपक बल्यूटिया ने भाजपा के कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर बाकायदा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, दीपक बल्यूटिया ने एक प्रेसवार्ता कर कहा की भाजपा विधायक बंशीधर भगत हल्द्वानी क्षेत्र के जवाहर ज्योति दमूवाढूंगा क्षेत्र की जनता को मालिकाना हक दिलाने को लेकर उनकी आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।

जब की यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है उसके बावजूद भी भाजपा के विधायक अपना श्रेय लेने के लिए क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

दीपक ने कहा कि आखिर जब जवाहर ज्योति दमूवाढूंगा क्षेत्र को बंदोबस्ती करने को लेकर ये पूरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है तो फिर कैसे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के दफ्तर में इस मुद्दे को लेकर विधायक ने चर्चा की।

जब की इस मामले की अगली सुनवाई 3 सितम्बर 2024 को कोर्ट में लगी है और नगर निगम को 30 जुलाई को अपना जवाब देना है, दीपक बल्यूटिया ने कहा कि निकाय चुनाव नजदीक हैं ऐसे में बीजेपी और विधायक की नजर दमुआढुंगा के वोटों पर टिकी है।

जिस को लेकर कालाढूंगी विधायक ये सब कर रहे है, जबकि कांग्रेस ने 2016 में एक जियो पास करके जवाहर ज्योति दमूवाढूंगा क्षेत्र को बंदोबस्ती की श्रेणी में लाने की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें  मूसलाधार बारिश से शेरनाला ऊफान पर, आवागमन बंद

जिसको प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद रोक लगा दी। और अब सिर्फ निकाय चुनाव में यहाँ के वोट पाने के लिए बीजेपी विधायक ये सब ड्रामा कर रहे है, छेत्र की जनता से इनको कोई मतलब नही है ।