ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। ज्योलीकोट पर ग्राम प्रहरी सुमित जोशी द्वारा समय 8:10 बजे फोन कर सूचना दी गई की एक व्यक्ति चित अवस्था में नंबर एक बैंड पर पड़ा हुआ है।

सूचना पाकर उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य कांस्टेबल मलकीत कंबोज कांस्टेबल चनी राम के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि नंबर एक बैंड पर नैनीताल की तरफ जाने वाले रास्ते में किनारे पैराफिट के सामने जमीन पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है।

जिसकी नव्ज श्वास चेक करने पर शरीर ठंडा होना व मृत होना पाया जिस पर आसपास के गांव वालों को उक्त संबंध में सूचना दी गई तो बेलवा खान से मृतक के परिवार जन मौके पर उपस्थित आए।

परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक का नाम जितेंद्र आर्य पुत्र जगदीश चंद्र निवासी बेलवा खान उम्र 36 वर्ष जो कल शाम को गठिया में एक शादी समारोह में गया था जो शराब पीने का आदी है।

रात को घर नहीं आया मृतक का रात में ठंड लगकर मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है।शरीर पर कोई  चोट नहीं है।

मौके पर परिवारजनों की उपस्थिति में पंचायत नामा की कार्यवाही कर मृतक को पोस्टमार्टम हेतु तल्लीताल मोर्चरी भेजा गया

यह भी पढ़ें :  नशे की हालत में दोस्त का किया कत्ल
error: Content is protected !!