हल्द्वानी। 4- 5 जनवरी की मध्यरात्रि मेँ राम रतन राजेंद्र कुमार, सदर बाजार में चोरी/लूट के मामले में आवेदक द्वारा हल्द्वानी कोतवाली मेँ लिखित तहरीर दिए जाने के बाबत कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल (संपूर्ण भारत) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल के नेतृत्व में S P सिटी से संगठन के पदाधिकारी मिले।
लिखित में चोरी के अविलंब करने खुलासा करने की मांग की प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल द्वारा कहा गया कि यदि हम जल्द से जल्द चोरी का ख़ुलासा हुआ तो पीड़ित को साथ लेकर व्यापारी एक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी ज़िम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी
प्रदेश महासचिव डिंपल पांडे ने कहा कि व्यस्त व्यस्ततम मार्केट में इस तरह की चोरी की घटना से व्यापारियों में ख़ौफ़ है लिहाज़ा पुलिस अतिशीघ्र चोरी का ख़ुलासा करें
समय से पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण व्यापरियों में काफी रोष था SP साहब ने जल्द ही चोरों को मय माल के पकड़ने का आश्वासन दिया जिसके बाद सभी व्यापारी शांत हुए।
माँग करने वालों में प्रदेश संयोजक जीवन सिंह कार्की, डिम्पल पांडे, अतुल गुप्ता, लव बक्शी, भूपेश बिष्ट, देवेन्द्र बंगा, कपिल वोहरा, मो. जिलानी, उदय गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, महेश अग्रवाल, ज़ाहिद हुसैन आदि गणमान्य व्यापारी मौजूद थे।
