ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

“जब ज्ञान, समर्पण और सहयोग एक दिशा में बढ़ते हैं — तब शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहती, वह इतिहास रचती है।”

रानीखेत। Government P.G. College, Ranikhet ने एक बार फिर अपने अभिनव दृष्टिकोण और वैश्विक सोच से शैक्षणिक क्षितिज को विस्तार दिया है।

कॉलेज को यह गौरव प्राप्त हुआ है कि वह भक्तिवेदांत इंस्टिट्यूट, कोलकाता के साथ मिलकर अब तक दो अंतरराष्ट्रीय नोबेल पुरस्कार विजेता व्याख्यान श्रृंखलाओं का Knowledge Partner बना है।

इस शृंखला में 2–7 जून 2025 को आयोजित होने जा रही Quantum Physics Nobel Lecture Series भी शामिल है, जो क्वांटम विज्ञान के 100 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक ऐतिहासिक वैश्विक आयोजन है।

इस विशिष्ट ज्ञान-सहयोग से Government P.G. College, Ranikhet, पूरे भारतवर्ष का ऐसा एकमात्र राजकीय महाविद्यालय बन गया है जिसकी लोगो को देश के शीर्ष संस्थानों — जैसे IIT Hyderabad, IIT Bhubaneswar, IIT Tirupati, IISc Bangalore एवं Amity University — के साथ Knowledge Partner Panel में सम्मिलित किया गया है।

यह महाविद्यालय के लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि समर्पित शैक्षणिक संस्कृति, नवाचारशीलता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त करने की प्रेरणादायक उपलब्धि है।

इस अद्वितीय सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडेय, विज्ञान लोकप्रियीकरण समिति के संयोजक डॉ. भारत पांडेय तथा महाविद्यालय के प्रत्येक प्राध्यापक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ, जिनके सामूहिक प्रयास, मार्गदर्शन और सहयोग से यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो सकी है।

आज Government P.G. College, Ranikhet केवल एक शैक्षणिक संस्था नहीं, बल्कि वैश्विक ज्ञान–संवाद का जीवंत प्रतीक बन चुका है — जहाँ से शोध, विज्ञान और शिक्षा की ज्योति दूर-दराज़ पहाड़ों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुँच रही है।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : सुबह-सुबह केदारनाथ धाम में गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, कई लोगों की मौत
error: Content is protected !!