ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दंपती के झगड़े को सुझलाने के लिए काउंसलिंग के दौरान लड़की के पिता की हार्टअटैक से मौत

उत्तरकाशी। बड़कोट निवासी व्यक्ति बेटी के पारिवारिक विवाद की काउंसलिंग के लिए आए थे मसूरी न्यायालय के आदेश पर मसूरी कोतवाली में दंपती के झगड़े को सुझलाने के लिए काउंसलिंग के दौरान लड़की के पिता की हार्टअटैक से मौत हो गई।

पुलिस तत्काल लड़की के पिता को अस्पताल ले गई। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि उत्तरकाशी के बड़कोट निवासी अमरदास की पुत्री सपना व उसके पति मसूरी के इंद्राकॉलोनी निवासी विनय कुमार का न्यायालय में काफी समय से वाद चल रहा था।

न्यायालय के आदेश पर जिला संरक्षण अधिकारी उत्तरकाशी शोएब हुसैन व जिला प्रोबेशन अधिकारी रधुवीर सिंह बिष्ट दोनों पक्षों के साथ कोतवाली मसूरी पहुंचे थे।

यहां दोनों पक्षों की काउंसलिंग होनी थी। काउंसलिंग के दौरान सपना के पिता अमरदास (65) की अचानक तबीयत बिगड़ी और मुंह से खून निकलने लगा और कुर्सी से नीचे गिर गए।

पुलिस तत्काल अमर दास को कम्युनिटी अस्पताल ले गई, जहां पर चिकित्सकों ने अमरदास की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : वीकेंड (रविवार) को भारी वाहनों हेतु यातायात रहेगा डाइवर्ट
error: Content is protected !!