उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी से माणा गांव के पास एवलांच आने की खबर है।
जानकारी के अनुसार माणा गांव के ऊपर आए इस एवलांच में 57 मजदूरों के दबे होने की सूचना है।
10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
मौके पर राहत का काम जारी है।
SDRF, NDRF, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें मौके पर हैं. यह एवलांच आबादी वाली इलाके से कितनी दूर है, अभी इसकी जानकारी नहीं है. इस खबर को हम लगातार अपडेट कर रहे है।
माणा गांव भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है।
यह गांव भारत-चीन सीमा के पास बसा हुआ है।
यह गांव बद्रीनाथ से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित है।
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों कई इलाकों में बीते 24 घंटों से बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है।
केदारनाथ धाम, त्रियुगीनारायण, तुंगनाथ, चोपता सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति अभी बनी रहेगी।