महाराष्ट्र से आए पर्यटक ने नैनी झील में बिना लाइफ जैकेट व हुड़दंग मचाते हुए चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल अमित गहलोत ने पकडा, किया चालान
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। महाराष्ट्र से नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे आठ पर्यटक जीवनदायिनी नैनी झील में बिना लाईफ जैकेट पहने ही पैडिल बोट में नौका विहार करने लगे,साथ ही नौका विहार करते वक्त हुड़दंग मचाने लगे।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो वह बिना देरी किए मौके पर पहुंची,इस दौैरान उन्होंने सभी आठ पर्यटकों का चालान कर भविष्य में ऐसी गलती न करने की नसीहत दी।
पुलिस के मुताबिक जिन पर्यटकों का चालान किया गया उनमें क्रमश:दीप पवन (20), प्रतीक पचोरे (23), समेद कनवडे (22), सुयश पचोरे (21), संस्कार (18), अभिनव पाटिल (18),संयम मोडे (19) तथा आदित्य (20) सभी निवासी जिला महाराष्ट्र निवासी थे।
इस दौरान पुलिस ने इन सभी आठों पर्यटकों को चीता कांस्टेबल अमित गहलौत ने नैनी झील से बाहर किया और बाद में चालानी कार्रवाई की। इस दौरान एलएसआई बबीता आदि भी मौजूद रहे।
पुलिस ने भविष्य में नौका विहार करते समय लाईफ जैकेट पहनने की सलाह दी और लाईफ जैकेट न पहनने के दुष्परिणाम भी बताएं।