सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, उत्तराखंड सरकार के अंतर्गत कृषि सहित अन्य विभागों में इन दिनों बंपर भर्तियां निकली है।
यहां असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, फॉर्मासिस्ट, केमिस्ट और वन दरोगा समेत ग्रुप सी के लिए कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UKSSSC Group C Vacancy 2025 जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कृषि रसायन/ मृदा विज्ञान/ भूमि संरक्षण में स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिए। साथ ही इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। केमिस्ट के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर की उपाधि होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- उत्तराखंड ग्रुप C भर्ती के लिए यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- “ग्रुप C अप्लाई ऑनलाइन लिंक” पर क्लिक करें।
- एक वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करके पंजीकरण करें।
- पंजीकरण के बाद प्राप्त क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
- शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी सहित सटीक विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र पूरा करें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, जैसे- लेटेस्ट पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर।
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करने से पहले अपने आवेदन की अच्छी तरह से जांच करें।
- फिर, आवेदन सबमिट कर दें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और प्रिंट करें।