हल्द्वानी। आगामी 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है जिसमें गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे।
इसको लेकर जहां शासन प्रशासन तैयारी में जुट गया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के स्वागत की तैयारी में जुट गई है।
हल्द्वानी में कुमाऊं संभाग कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने विधायकों और मेयर सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राष्ट्रीय खेलों के समापन को भव्य रूप दिए जाने को लेकर रूपरेखा ताय की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रताप विश्व ने बताया कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में राष्ट्रीय खेलों को सकुशल संचालित करने पर राज्य की सरकार ने एक नया आयाम स्थापित किया है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उत्तराखंड राज्य के इस आयोजन की प्रशंसा की है। जो कि राज्य के लिए गौरव का विषय है।