ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। चोरगलिया क्षेत्र में एक स्कूटी और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान युवक का सिर पत्थर से जा टकराया, चोट गहरी लग गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक चोरगलिया के लाखन मंडी क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय शुभम आर्या सितारगंज में सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करते थे। ब

ताया जा रहा है कि रविवार रात नौ बजे शुभम ड्यूटी से बाइक पर घर की ओर लौट रहे थे। काड़बास के पास स्कूटी सवार ने रोड क्रॉस की, जिस कारण शुभम की बाइक सीधा स्कूटी सवार से जा टकराई।
टक्कर के बाद शुभम का सिर सड़क किनारे एक बड़े पत्थर से जा टकराया। घटना के बाद स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पर शुभम को एसटीएच लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुभम तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे।

उनके पिता खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं जबकि माता गृहिणी हैं। एसओ चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में 789 अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती
error: Content is protected !!