हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने घर में घुसकर अलमारी तोड़ लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का कारनामा सुन पुलिस भी हैरान है. पकड़ा गया कर अपने कारनामों से चर्चा में है
पुलिस को चकमा देने के लिए ये शातिर चोर लड़कियों के कपड़े पहनकर चोरी करता था और जिसके घर से इसे माल नहीं मिलता था।
उसके घर में माफी वाला स्लोगन लिख कर आता था. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि
मुखानी थाना क्षेत्र शिव विहार निवासी दीपेंद्र चंद्र पांडे ने पुलिस में ताहिर देते हुए कहा था कि 13 नवंबर से 15 नवंबर 2024 के बीच पत्नी के साथ द्वाराहाट में बड़े भाई का श्राद्ध करने गए थे।
15 नवंबर को वह घर पहुंचे तो घर के मुख्य गेट पर ताला लगा था, लेकिन अंदर पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा था।
दो अलमारियों से सोने-चांदी के जेवर गायब थे।
पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई तो चोरी करने वाला नकाबपोश सीसीटीवी में नजर आया।
मामले में पुलिस ने कुसुमखेड़ा आरके टैंट रोड राजविहार कालोनी फेस दो निवासी राजकुमार राठौर को 52 डाट बसानी से गिरफ्तार किया हैं।
जहां पुलिस चोरी के 480000 के को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी जेवरात को बेचने के फिराक में था पुलिस पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा की घटना वाले दिन आरोपी चोरी की घटना अंजाम देने के बाद मुंह ढककर खेतों के रास्ते भाग गया था जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी।
आरोपी राजकुमार इससे पहले एक घर में लड़की का सूट पहनकर चोरी कर चुका है और इससे पहले वह जिस घर में घुसा था, वहां से इसे माल नहीं मिला था।
जिसके बाद वह अलमारी के शीशे पर माफी वाला स्लोगन लिखकर भाग गया था।आरोपी राजकुमार शातिर प्रवृत्ति का है पूर्व में भी कई चोरियों की घटना को अंजाम दे चुका है.पहचान छिपाने के लिए मुंहकर कपड़ा लपेट कर रखता था लेकिन पुलिस ने उसे उसकी चाल से पहचाना और पकड़ लिया।