खबर शेयर करे -

मृतकों के परिजनों को  पैसा न मिलने और चैक बाउंस हो जाने का मामला जोर-शोर से उठाया, प्रशासन आया हरकत में, आरटीजीएस के माध्यम से मृतक परिजनों के खाते मैं ट्रांसफर किया मुआवजा धनराशि

हल्द्वानी।  पूर्व दर्जा राज्यमन्त्री, प्रमुख उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी, उत्तराखण्ड कांग्रेस पार्टी के महामन्त्री हरीश पनेरु के द्वारा ५ जून को हुई पतलोट दुर्घटना में दिवंगत लोगों के परिजनों के विषय में इलैक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के सहयोग से तत्परता से संज्ञान लेने पर आरटीजीएस माध्यम से पैसा भेजने के लिए जिलाधिकारी वन्दना एवं एडीएम फिंचाराम चौहान का आभार जताया।

 पनेरु ने दो दिन पूर्व दैनिक अखबारों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मृतकों के परिजनों को अभी तक पैसा न मिलने और चैक बाउंस हो जाने का मामला जोर-शोर से उठाया था।

जिला प्रशासन ने तुरन्त संज्ञान और परिजनों के खाते में दो लाख रुपया भेज दिया है और पनेरु ने घटना के दिन हुए विधायक एवं अधिकारिता अधिकारियों की मध्यस्थता में हुए लिखित समझौते के आधार पर शीघ्र ही मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये दिए जाने की मांग की है।

उन्होंने फिर दोहराया कि भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा ने मृतक परिवारों को बाऊंस चैक फोटो खिंचवाई और फिर उन परिवारों की ओर कभी मोड़कर नहीं देखा।

लिखित आदेश के अनुसार नहीं दो लाख रुपये और दिए जाने का मामला उठा रहे हैं जबकि यह कार्य एक जनप्रतिनिधि का होता है न कि बाऊंस चैक लेकर फ़ोटो सेशन करना ।

पूर्व दर्जा राज्यमन्त्री पनेरु सहित कमल परगांई, मोहित परगांई, चंद्रशेखर, हेम परगांई,भोला दत भट्ट, नीरज, रवि चन्द्र, नवीन भट्ट आदि मृतक परिवारों के परिजनों ने भी जिला प्रशासन एवं पत्रकारिता का आभार जताया।