खबर शेयर करे -

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामीणों ने युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन परगाॅई के नेतृत्व में टांडा – सुई रोड, जो की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बने हैं।

मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मदन परगाॅई ने कहा कि इस रोड को लिंक करने की मांग ग्रामीण कई समय से कर रहे हैं।

मदन परगाॅई ने बताया कि दोनों गांवों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से रोड का कार्य पूर्ण हो चुका है और मात्र 3 किलोमीटर बीच में दूरी है,जिसके लिंक होने से तकरीबन 15 से ज्यादा ग्राम सभाओं को फायदा होगा ।

विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही इस रोड को प्राथमिकता के आधार पर विधायक निधि से लिंक किया जाएगा ।

इस दौरान सरपंच हेम वारियाल, मनोज मेवाड़ी, प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, दीपक गौनिया, आदि थें।

यह भी पढ़ें  हल्द्वानी : श्री श्याम मित्र मंडली द्वारा पर्वतीय उत्थान मंच में श्री श्याम संकीर्तन जागरण किया गया आयोजित