ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। भीमताल में आज जल संस्थान के पंप ऑपरेटर ने जल संस्थान में नारेबाजी की और कुछ समय के लिए धरने पर बैठ गए।

ऑपरेटर ने आरोप लगाया कि उन्हें जब उन्होंने विभाग से अपना मानदेय मांगा तो विभाग के अधिकारियों ने उन्हें नौकरी से निकलने की धमकी दी इसके बाद विभाग के ठेके में रखे कर्मचारी धरने पर बैठ गए।

उन्होंने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और ज्ञापन दिया। उन्हें आरोपी लगाया कि कई महीनो से उनका मानदेय नहीं दिया गया है साथ ही अधिकारियों द्वारा उनका पीएफबी नहीं दिया जा रहा है।

फिलहाल तय समय पर कर्मचारियों का मानदेय दिए जाने के बाद कही गई है जिसके बाद यहां धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया।

जल संस्थान के पंप ऑपरेटरों को  हरीश पनेरु ने समर्थन दिया और पंप ऑपरेटरों की मांग को जायज बताया।

 

यह भी पढ़ें :  चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, हेलीकॉप्टर और विशेष पूजा व आरती के लिए कब से कहां होगी बुकिंग
error: Content is protected !!