भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी कौस्तुबानंद जोशी द्वारा आयोजित की गई आम और खास पार्टी
रिपोर्टर – नरेश सिंह बिष्ट
हल्द्वानी। गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी कौस्तुबानंद जोशी द्वारा आयोजित आम और खास पार्टी में भाजपा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कहने को तो यह आम और खास पार्टी थी लेकिन कार्यकर्ता दबे जुबान से मेयर चुनाव के लिए कौस्तुबानंद जोशी की दावेदारी को लेकर इस पार्टी में चर्चा करते दिखाई दिए।
हालांकि हरेले के उपलक्ष में आयोजित इस पार्टी में कांग्रेसी नेता भी दिखाई दिए। कस्तूबानंद से बात करने पर बताया कि यह केवल जन मिलन कार्यक्रम है।
मीडिया द्वारा पूछे गए उनके राजनीतिक भविष्य की शुरुआत पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं पार्टी जो आदेश देगी उसे मनाना उनका कर्तव्य है।