खबर शेयर करे -

बयेड़ी में दो दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आम सहमति के बाद समाप्त।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के दूरदराज धूराफाट क्षेत्र मे पेयजल निगम घिंघारीखाल, रानीखेत द्वारा बनाई जा रही बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना के निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की जांच कराने की मांग को लेकर धूराफाट विकास संघर्ष समिति की ओर से दो दिवसीय अनिश्चितकालीन धरना नायब तहसीलदार व अधिशासी अभियन्ता के लिखित आश्वासन देने के साथ व ग्रामीणों की आम सहमति के बाद समाप्त कर दिया गया।

बता दे कि ताड़ीखेत ब्लॉक के धूराफाट क्षेत्र मे 14 ग्राम पंचायत के लगभग 38 गांवों के लिए 13.5 करोड़ रुपये की लागत से बन रही बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना का कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें  रानीखेत: मां नंदा सुनंदा का डोला विधि विधान के साथ नगर भ्रमण पर निकला

वही ग्रामीणों का आरोप है कि जल संग्रहण टैंकों की गुणवत्ता घटिया है। टैंक निर्माण मे ठेकेदार द्वारा घटिया सीमेंट का उपयोग किया गया है। टैंक बनाने के लिए लोहे के फर्मो की बजाय टीन की चादर का प्रयोग कर टैंक का निर्माण किया गया है।

ग्रामीणो ने बताया कि सभी टैंको मे आर.सी.सी. की जगह सीमेंट से पलस्तर कर काम किया गया है, और जो पाइप लाइन बिछी है वह भी जमीन के ऊपर से होकर गुजर रही है। ग्रामीणो का कहना है कि ठेकेदार द्वारा 20 से 30 प्रतिशत कार्य किया गया है।

वही कई और टैंकों का निर्माण किया जाना है। जिसमे चार टैंक बने हैं उनमें भी तमाम खामियां हैं। वही ग्रामीणो की मांग थी कि सभी बने हुए टैंक तोड़कर विभाग के मानको के हिसाब से फिर से नये टैंक बनाए जाये।

वही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूरन चंद्र पाण्डेय व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पेयजल निगम घिंघारीखाल बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण कार्य दबाव मे करवाया जा रहा है। इस कारण यहा पर यह कार्य सही नही किया जा रहा है।

जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने सभी बने टैंको को तोड़कर उनकी जगह मे नये टैंक बनाने के लिए ग्रामीणो को लिखकर आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि आगे जो भी कार्य किए जायेगे उसके लिए एक मोनिटरिंग कमेटी बनाई जायेगी।

जिसमे ग्रामीण जनता व विभाग के अधिकारीगण मिलकर इस योजना को 31 मार्च 2025 तक कार्य को पूर्ण किया जायेगा। जिसके बाद विकास संघर्ष समिति धूराफाट के ग्रामीणो की सहमति से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रियंका घनसेला, अधिशासी अभियन्ता हिमांशु बर्मा, सहायक अभियन्ता भारत सिंह रावत, कनिष्ठ अभियन्ता राजेन्द्र लाल, कनिष्ठ अभियन्ता पंकज रावत, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान लच्छी राम, गोपाल सिंह देव, शंकर राम, नंद राम, नारायण राम, राम लाल, नरेश राम, चन्दन राम, अमृता देवी, हंसी देवी, कमला देवी, भावना देवी सहित अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।