नैनीताल में महात्मा गांधी जी की हरियाणा से चरखा कातते हुए मूर्ति पहुंची, गांधी जी की प्रतिमा अनावरण कर दिया गया।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नगर में किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण व सौंदयकर्ण कार्य के दौरान बीते माह दिल्ली हरियाणा के बॉर्डर से चरखा कातते हुए गांधी जी की प्रतिमा का आज अनावरण कर दिया गया।
लोक निमार्ण विभाग के ईई रत्नेश कुमार ने बताया अभी अस्थायी तौर पर ट्रैफिक का मूमेंट देखते हुए गांधी की प्रतिमा का फेस अभी नैनीताल हल्द्वानी मार्ग की तरफ किया गया है।
कुछ समय बाद प्रतिमा का फेस पोस्टऑफिस की तरफ करके ट्रायल किया जाना है। ट्रायल सफल होने के पश्चात गांघी जी प्रतिमा को स्थायी तौर पर स्थापित कर दिया जाएगा।
