हल्द्वानी। जेल में बंद नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने 5 फरवरी को जेल में ही बोर्ड की बैठक आयोजित कराई है।
न्यायालय में अपील करते हुए उन्होंने दुग्ध संघ नैनीताल कि अधिकारियों की बैठक बुलाई है वहीं प्रबंध निदेशक संजय खेतवाल का कहना है कि न्यायालय के आदेशों के क्रम में विभाग द्वारा बैठक की तैयारी की जा रही है।
अधिवक्ताओं का भी कहना है कि बेचारा दिन होने के चलते उनका अधिकार है कि वह बैठक बुला सकते हैं और उसी को लेकर न्यायालय ने भी उनको अनुमति दी है।
यदि किसी भी पक्ष को आपत्ति हो तो वह न्यायालय में अपील करने के लिए स्वतंत्र है।
