नैनीताल में पंत पार्क में सौंदर्य करण का कार्य धीमी गति चलते प्रशासन और नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने फड़ कारोबारियों के स्थानांतरित किया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। पंत पार्क में सौंदरीकरण का कार्य चलते प्रशासन ने फड़ कारोबारियों के स्थानांतरित किया इस दौरान पुलिस को करना पड़ा बल का प्रयोग।
कुल 121 फड़ व्यापारियों में से 48 को ही किया गया स्थानांतरित।
नैनीताल मे संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल नगर पालिका और पुलिस के साथ पंत पार्क पहुंची और फड़ व्यापारियों को हटाते हुए चिन्हित जगह पर दुकान लगाने के लिए कहा।
इस दौरान महिलाएं पुलिस कर्मि और कारोबारी महिलाओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। जिसके बाद पुलिस द्वारा बल का प्रयोग करने पर स्थिति सामान्य हो सकी।
बता दे कि नैनीताल के पंत पार्क से नयना देवी मंदिर तक मानसखंड माला के तहत सौन्दरियकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान व्यापारियों द्वारा फड़ लगाने से कार्य में बांधा हो रही है।
वही एसडीएम वरुणा अग्रवाल ने बताया कि मानस खंड प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य प्रगति पर है। कहा कि पंत पार्क में कभी कोई वेडिंग जोन स्वीकृत नहीं था उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उपलब्धता के आधार पर जगह स्वीकृत की जाएगी।
कहा कि वेंडिंग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है वहां से अनुमति के बाद कार्यवाही की जाएगी। बताया कि फिलहाल अस्थायी वेंडिंग जोन नगर पालिका के पास स्थापित किया गया है।
जिसमे हाई कोर्ट के आदेशानुसार 4×6 की जगह व्यापारियों को उपलब्ध कराई गई है। एसडीएम ने कहा कि सभी फड़ व्यापारियों को एक माह पूर्व कागजो का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए थे, जिसमे 121 चिन्हित व्यपारियो में से 48 व्यपारियो द्वारा सत्यापन कराया गया है, बाकी लोगों ने दस्तावेज जमा किए हैं।
कुछ के दस्तावेज में कमी पाई गई उनको समय दिया गया है, और कागजी कार्यवाही के बाद लोगो को चिनहत कर बैठाने की व्यवस्था जाएगी।
इस दौरान नगर पालिका अधिकसाक्षी अधिकारी दीपक गोस्वामी आदि साक्षी अधिकारी विनोद सिंह जीना, पुलिस बल के साथ एस आई दीपक बिष्ट , अतिक्रमण टीम प्रभारी कमल कटियार ,विक्की सिलेलाल, दिवाकर चौधरी, विकाश टाक, सनी, दिनेश रत्नाकर. शनि, महेश गेड़ा, रवि बहुगुणा , राजकुमार आदि लोग मौजूद थे
