ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आयोजित भंडारे के खाने में राख मिलाने का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।

वीडियो में एक पुलिसकर्मी को भोजन में राख मिलाते हुए देखा गया। यह घटना सोरांव थाना क्षेत्र की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी बृजेश कुमार  को निलंबित कर दिया है।

पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया।

उन्होंने कहा कि यह कृत्य न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि महाकुंभ की पवित्रता और श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करने वाला है।

घटना की निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “महाकुंभ जैसे पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा करने वालों के प्रयासों पर राख डालना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण है।”

भंडारे में राख मिलाने की घटना ने श्रद्धालुओं में आक्रोश फैला दिया है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था पर कड़ी निगरानी की मांग की है।महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल

यह घटना महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।

प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय मार्ग में दो वाहनों की हुई आपस में हुई भीषण टक्कर, कई लोग घायल

You missed

error: Content is protected !!