खबर शेयर करे -

नवी मुंबई में तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र। मुंबई में भारी बारिश के बाद नवी मुंबई के शाहबाज गांव में बनी तीन मंजिला ईमारत अचानक ढह गई. इमारत गिरने से यहां कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

बिल्डिंग में कुल 24 परिवार रहते थे. पुलिस, दमकल और NDRF मौके राहत बचाव में जुटे हुए हैं. मलबे को JCB से हटाया जा रहा है।

पिछले हफ्ते ही ग्रांट रोड इलाके में एक इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा गिर गया था. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।

मौके पर ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गईं। फिलहाल लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

नवी मुंबई नगरपालिका आयुक्त कैलाश शिंदे ने बताया कि इमारत करीब सुबह 5 बजे ढही। 

राहत-बचाव कार्य के दौरान दो लोगों को निकाल लिया गया है। दो और लोग फंसे हैं। एनडीआरएफ की टीम यहां है। बचाव कार्य जारी है।