हल्द्वानी। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में आज जहां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है तो वहीं दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु हल्द्वानी होकर ही कैंची धाम पहुंचते हैं।
ऐसे में हल्द्वानी शहर में कई स्थान पर बाबा के नीम करोली महाराज जी के स्थापना दिवस के मौके पर बड़े-बड़े भंडारों का आयोजन तो कहीं भंडारे की तैयारी किया जा रहा है।
कहीं बाबा को मालपुआ खिलाये जा रहे हैं तो कहीं विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जा रहे हैं।
ऐसे ही आने वाले भक्तों के लिए भी बड़ी संख्या में भंडारे लगाए गए हैं ।
जिसमें लोग हजारों की संख्या में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
हल्द्वानी शहर में कई स्थानों पर बाबा के भक्तों द्वारा पूरे दिन यह कार्य किया जा रहा है।

