पुलिस को करीब 20 महीने पहले अपहृत हुई नाबालिग को राजस्थान से बरामद करने में मिली बड़ी सफलता
ऊधम सिंह नगर। बाजपुर पुलिस ने एक अपहृत के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने करीब 20 महीने पहले अपहृत हुई नाबालिग को राजस्थान से बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
साथ ही पुलिस ने पांच हजार रुपये के इनामी आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।
बयान दर्ज करने के बाद बरामद नाबालिग को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया है।
लेकिन पुलिस तब हैरान हो गई जब नाबालिग की गोद में 11 माह का बच्चा देखा। पीड़िता से एक 11 महा का बच्चा है। वहीं अब पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बाजपुर कोतवाली के बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 15 जून 2023 को पुलिस को सूचना दी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बहन 13 जून से लापता है।
पुलिस ने विवेचना अपर उपनिरीक्षक वेदप्रकाश सिंह के सुपुर्द की थी। विवेचक की जांच में गुलाबगड़ी थाना सोरो जिला कासगंज उप्र निवासी राजेश कुमार पुत्र नरेश का नाम अपहरण करने में प्रकाश में आया, लेकिन पुलिस अपहृत नाबालिग सहित आरोपित तक नहीं पहुंच पाई।
पुलिस ने आरोपित के घर की कुर्की भी कर दी। इसी बीच स्थानांतरण होने पर विवेचना उपनिरीक्षक कविंद्र शर्मा के सुपुर्द की गई।
मोबाइल सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम को दोनों के श्रीगंगासागर राजस्थान में होने का पता लगा।
जिसके बाद मंगलवार को राजस्थान की पुलिस के सहयोग से ऊधम सिंह नगर पुलिस पीड़िता को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लौट आई।
पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर धारा 366, 376 आइपीसी एवं 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर दी है।
पीड़िता के पास उसका 11 माह का बच्चा भी है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।