नैनीताल में आवारा कुत्तों का आतंक 19 वर्षीय तनये बिष्ट को आवारा कुत्ते ने काटा
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। आवारा कुत्तों ने चार्टन निवासी तनये बिष्ट को घायल किया तने बिष्ट अपनी बहन को लेने के लिए स्कूटी से स्कूल जा रहा था तभी चार्टन लॉज के समीप कुत्तों ने तनये बिष्ट पर हमला बोल दिया ।
स्थानीय लोगों के मदद से युवक को अस्पताल लेकर आए जहां पर चिकित्सक नेहा कांडपाल ने बताया कि कुत्ते ने पैर में सात आठ दात लगाए हैं और उपचार करने के बाद घर को भेज दिया।
आवारा कुत्तों का हर चौराहे पर को आतंक बना हुआ है जिसमें लोगों को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
वही नगर पालिका के अधिसाक्षी अभियंता विनोद सिंह जीना ने कहा इन आवारा कुत्तों की धर पकड़ जारी है।
अभी तक तीन-चार आवारा कुत्तों का रेस्क्यू किया आगे भी आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम जारी रहेगा।