ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होना है ।

जिसको लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के ऑडिटोरियम में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समापन कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए, साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : सातताल रोड में चहलकदमी करते दिखा बंगाल टाइगर का बच्चा

उनको कार्य कुशलता से अपने कामों को पूरा करने के लिए कहा गया है। मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है।

लिहाजा इस समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए राज्य के प्रतिष्ठित नागरिकों, विभिन्न खेल स्पर्धाओं से जुड़े लोगों और युवा साथियों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा, ताकि राज्य में खेलों को बढ़ावा मिले और इस राष्ट्रीय खेलों की सार्थकता भविष्य में दिखाई दे।

इसके अलावा क्राउड मैनेजमेंट और पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी पुलिस सहित प्रशासन की टीमों को लोगों को बिना परेशानी के आवागमन सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!