ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी।  रोडवेज स्टेशन पर शनिवार रात खुलेआम अराजकता का माहौल देखा गया, जब कुछ अज्ञात लोगों ने स्टेशन पर तैनात परिचालक पर हमला कर दिया।

इस हमले में परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत नीलकंठ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल को डिजिटल अरेस्ट कर 17 लाख ठगने का प्रयास

जल्द पुलिस ऐसे अराजक तत्वों को हिरासत में लेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन के मद्देनजर भी पुलिस टीम को पूरे क्षेत्र में गस्त करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही सीसीटीवी से नजर रखने के लिए भी कहा गया है ताकि इस तरह की अराजक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके

error: Content is protected !!