खबर शेयर करे -

चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार करने आया युवक  नहाने के दौरान डूबा,राजपुरा में मिली लाश

रिपोर्टर – नरेश सिंह बिष्ट 

हल्द्वानी। रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार करने आया एक युवक चित्राशिला घाट पर नहाने के दौरान डूब गया।

युवक की डूबते हैं लोगों में हड़कंप मच गया घाट पर स्थित लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन नदी में अधिक पानी होने के चलते बचा नहीं पाए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीमों ने युवक की तलाश की लेकिन युवक की लाश हल्द्वानी के राजपुरा स्थित गौला नदी से बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम छत्रपाल है जो हल्द्वानी के प्रेमपुर लोश्यानी का रहने वाला है।

36 वर्षीय मृतक छत्रपाल अपने पड़ोस में एक व्यक्ति के निधन पर अंतिम संस्कार के लिए रानीबाग चित्राशिला घाट स्थित पहुंचा था. अंतिम संस्कार के बाद छत्रपाल नदी में नहाने लगा जहां वह नदी के अंदर डूब गया।

छत्रपाल की लाश घटना स्थल से करीब 8 किलोमीटर राजपुरा गौला नदी से बरामद किया गया है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लाश को बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि मृतक किराने का दुकान चलाता था और उसके तीन बच्चे हैं. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मौके पर पहुंची बनभूलपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पहाड़ों पर अधिक हो रही बरसात के चलते गौला नदी उफान पर है जहां नहाने के दौरान हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि लोगों ने छत्रपाल को नदी के अंदर जाने से मना भी किया लेकिन वह जिद कर नहाने लगा जहां हादसा हुआ है।