हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश का नगर निगम के पार्षदों ने जोरदार स्वागत किया। बीते दिनों विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने पार्षद निधि आवंटित किए जाने को लेकर सदन में पार्षदों को सभासदों की जोरदार वकालत की थी।
जिसको लेकर आज सभी पार्षदों ने विधायक सुमित का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि सभासद या पार्षद अपने क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होता है और उसे भी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए निधि दी जानी चाहिए।
वही विधानसभा सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल के मामले में विधायक सुमित ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री को अपनी गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए थी क्योंकि तैश में आकर उनके मुंह से यह शब्द निकले थे और उनकी शब्दावली को लेकर ही सब आहत हुए।
ऐसे में उन्होंने स्वीकार लेना चाहिए था कि उनसे तैश में आकर यह शब्द निकल गए।
अगर वह स्वीकारते हुए माफी मांग लेते तो उत्तराखंड की जनता माफ करना भी जानती है वह उन्हें माफ कर देती लेकिन सदन में किस तरह का व्यवहार उनके द्वारा किया गया यह सब ने देखा है।