ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल राज्य अतिथि ग्रह में भुवन पोखरिया में प्रेस वार्ता के दौरान 10 मरे हुए लोगों को 2025 की वोटर लिस्ट में शामिल कर वोट डलवाने का लगाया आरोप

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। ऊत्तराखण्ड में मृतकों के वोट से सहकारिता समिति के पदाधिकारी चुने जाने का दावा किया है आर.टी.आई.एक्टिविस्ट भुवन पोखरिया ने।

नैनीताल क्लब में प्रेस वार्ता कर आर.टी.आई.की कॉपी रखी सामने और कहा न्यायालय से विजिलेंस जांच की प्रार्थना करेंगे। 

      राज्य में सहकारी समितियों की गलत नियमावली से चुनाव कराने और ओखलकांडा विकासखंड के रीखाकोट में 10 मरे हुए लोगों को 2025 की वोटर लिस्ट में शामिल कर वोट डलवाने का आरोप लगाया है।

हल्द्वानी के चोरगलिया राज्य आंदोलनकारी और आर.टी.आई.एक्टिविस्ट भुवन चंद्र पोखरिया ने प्रेस वार्ता कर यह खुलासा किया है।

      उन्होंने सहकारिता समिति के चुनाव नियमावली में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। भुवन के अनुसार, सहकारी समितियों के चुनाव में सहकारिता विभाग ने सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा नियमावली एक्ट का घोर उल्लघन कर 5 वर्ष, 3 वर्ष व 1.5 वर्ष पूर्व मरे लोगों को वर्ष 2025 की सहकारी समिति की नवीनतम वोटर लिस्ट में शामिल कर मतदान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये संविधान का घोर उल्लघन है। 

भुवन ने कहाँ की निर्वाचन नियमावली की किसी में शत नियम का उल्लेख नहीं है और न ही समितियों के नोटिस बोर्ड में नियमवश गाइडलाइन को चस्पा किया गया।

पात्र, अपात्र, वैध, अवैध कोई जांच नहीं की गई। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिय की कोई भी सी.सी.टी.वी. रिकॉर्डिंग नहीं की गई।

उन्होंने, उच्च न्यायालय के आदेशों के उल्लंघन के साथ अवमानना याचिका दायर करने की बात भी कही, साथ ही न्यायालय से मामले की विजिलेंस जांच करने की मांग भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल: 14 मार्च 2025
error: Content is protected !!