नैनीताल के भीमताल में बीडीसी बैठक में नदारत रहने पर ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का रोका वेतन
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
भीमताल। क्षेत्र पंचायत भीमताल ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, विधायक सरिता आर्य, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा और सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क शिक्षा स्वास्थ्य विद्युत जल संस्थान जल निगम सिंचाई विभाग,ग्रामीण निर्माण विभाग के मुद्दे सदन में छाए रहे सदस्य क्षेत्र पंचायत व प्रधान गणों ने शालीनता से अपनी समस्याओं को उठाया और कई विभागीय अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब दिया।
माननीय प्रमुख जी मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी समस्याओं को शीघ्र सा समय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों विद्युत विभाग ग्रामीण निर्माण विभाग के प्रति नाराजगी वयक्त की बैठक में भीमताल ब्लॉक के रानीबाग की प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ने रानीबाग के शीतला मंदिर के पास सड़क चौड़ी करण, सड़कों पर पैराफिट लगाने की मांग रखी।
कहा सड़क चौड़ी नहीं होने से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। कहा की कई बार समस्याओं सात अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जिसपर राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता ने बताया सड़क चौड़ी करण की डीपीआर शासन स्तर पर स्वीकृत हो गई है। साथ ही जिन जगहों पर पैराफीट नहीं लगे उन्हें लगाने का काम जल्द किया जाएगा।
वही सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने अधिकारियों को जिन जगहों पर पैराफिट नहीं लगे है उन जगहों पर पौराफिट लगाने को कहा। पांडे गांव में सड़क का काम पूरा करने , अंबेडकर , हरीनगर सड़क, जंगलिया गांव बुदाधुरा मलूवाताल डामरीकरण अमृतपुर छोटा कैलाश जंगलिया गांव छोटा कैलाश मोटर मार्ग डामरीकरण, सूर्यगाव सात ताल मोटर मार्ग सम्बंधित व अन्य सड़को पर कार्यवही करने की जनप्रतिनिधियों ने मांग की।
बैठक में सड़कों के चौड़ी करण, डामरीकरण और दीवार निर्माण कार्य करने की जनप्रतिनिधियों ने मांग की। बैठक में ग्राम प्रधान ल्वेशल ने शिक्षा विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा वर्षो से जिस जमीन पर विद्यालय की दीवार बनी हुई है।
उस पर किसी अन्य व्यक्ति का हक होने की बात कह कर हटाने को कहा गया। कहा की बाहरी व्यक्ति द्वारा विद्यालय से लगी जमीन को खरीदा गया जिसपर ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट विधायक सरिता आर्य ने अधिकारियों को सही से कार्यवाही करते हुए विद्यालय की जमीन पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करने के निर्देश दिए।
ज्योलिकोट में डॉo की कमी को तत्काल एक सप्ताह पुरा कराने के ब्लाक प्रमुख ने निर्देश दिए बैठक में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए आधिकांश जनप्रतिनिधियों ने हल्की सी हवा और बारिश में विभाग विद्युत आपूर्ति को बंद हो जाती है।
अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग एसके सहगल ने सितंबर तक सभी लाइनों को जल्द ठीक करने की बात कही।
विधायक नैनीताल सरिता आर्य ने क्षेत्र में विद्युत से जुड़ी बड़ी समस्याओं के हल के लिए पांच लाख की धनराशि देने की बात कही।
आर ई एस विभाग के अधिशासी अभियन्ता को बैठक मे नदारद रहने पर सदन ने नाराजगी जताई मुख्य विकास अधिकारी ने नदारत रहने पर एक दिन का वेतन रोकने विभागीय कार्यवाही करने की बात कही।
बैठक के पश्चात् कोविड काल में जान की परवाह किए बिना ग्राम प्रधान छेत्र पंचायत सदस्य को सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया ब्लाक प्रमुख व विधायक नैनीताल द्वारा सभी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, जिला विकाश अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, बीडीओ जगदीष चंद पंत, सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।