ब्रेकिंग न्यूज़
हल्द्वानी : साइबर ठग ने युवती को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाए लाखों रूपए….…….नैनीताल : जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में श्री नंदा देवी महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजितडा.आई.डी.भट्ट ने गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के कार्यकारी निदेशक का पदभार किया ग्रहणब्रेकिंग न्यूज़ : हरिद्वार में प्रेम का खौफनाक अंत, सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका का काटा गलाभीमताल : राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने पंचायत चुनाव में सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों द्वारा प्रत्याशियों को धमकाने का लगाया आरोप, रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र, निष्पक्ष चुनाव की मांग…
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के चलते 5 श्रद्धालुओं की मौत

रुद्रप्रयाग। सोमवार की रात रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक से प्राकृतिक आपदा आ गई। जहां लैंडस्लाइड के चलते 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

बाकि लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर SDRF और NDRF पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहां मालवा के चपेट में आने से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार शाम को सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया के पास यह हादसा हुआ। श्रद्धालुओं के मलबे में दबे होने की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।

बचाव दलों ने एक मृतक और तीन घायलों को मौके से निकालकैर एंबुलेंस के जरिए सोनप्रयाग पहुंचाया। एसडीआरएफ की टीम ने सुबह मलबे से तीन शव निकाले।

मृतकों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। जिनकी पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि 3 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है।

पुलिस ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए शाम साढ़े छह बजे के बाद आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। हालांकि ये लोग इस समय से पहले ही गौरीकुंड से सोनप्रयाग के लिए निकल चुके थे और रास्ते में इनके साथ यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : साइबर ठग ने युवती को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाए लाखों रूपए....…….

You missed

error: Content is protected !!